पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2158 बोतल कोडिनयुक्त सिरप के साथ कारोबारी पिता को गिरफ्तार किया वहीं पुत्र भागने में सफल हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहरावत के निर्देश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने छर्रापट्टी वार्ड संख्या 12 निवासी दिलीप कुमार यादव और उसके पुत्र चेतन कुमार उर्फ मोनू यादव के घर पर छापेमारी की। सूचना थी कि चेतन कुमार उर्फ मोनू यादव कार से अवैध कोडिनयुक्त सिरप घर के गैराज में उतार रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बोरे छिपाने की कोशिश में लगे थे। पुलिस को देखते ही चेतन कार लेकर फरार हो गया जबकि दिलीप पैदाल भागने की कोशिश में पकड़ा गया। तलाशी में 2158 बोतल ...