फतेहपुर, जनवरी 13 -- हसवा। कस्बे में गत वर्षों की भांति कोडा शाह बाबा की मजार पर गागर के साथ चादर चढ़ाई गई। साथ ही दुआएं मांगी गई इतना ही नहीं कलाकारों द्वारा कव्वालियों का भी आगाज किया गया जिसमें फनकारों ने कलाम पेश किए। देर रात कस्बे के बस स्टैंड चौराहे के नजदीक स्थित मस्जिद परिसर में कोडा शाह बाबा की मजार में गागर के साथ चादर चढाई गई। देर रात से सुबह तक पुरुषों व महिलाओं द्वारा मजार में चादर चढा कर दुआएं व मन्नतें मांगी गई। इस मौके पर उर्स में आये सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कव्वालियों का आगाज किया गया जिसमें फनकारों ने बढ़ चढ़ कर अपने कलाम पेश किए। वहीं बच्चों व महिलाओं ने उर्स में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों से जमकर खरीदारी की, तथा स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया। कार्यक्रम के समापन पर कमेटी के असलम राइन, वसीम राइन, रशीद राइन, नईम राइ...