कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के राजा तालाब के समीप स्थित हरिसभा दुर्गापूजा इस वर्ष 124वें वर्ष का आयोजन करने जा रहा है। यह पूजा बंगाली समाज की ओर से शुरू की गई थी और आज भी उनकी देखरेख में पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होती है। हरिसभा तत्व विद्या समिति के सचिव कुंतल बनर्जी ने बताया कि इस बार बंगाल की तर्ज पर 55 फीट ऊंचा भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। पूजा में बंगाल से पुजारी और ढाक भी मंगाए गए हैं। बंगाली समाज की महिलाएं पारंपरिक सिंदूर खेला में शामिल होकर इस उत्सव को खास बनाती हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंडाल के साथ-साथ आकर्षक लाइटिंग भी लोगों का प्रमुख आकर्षण होगा। समिति को सहयोग न केवल स्थानीय लोगों से बल्कि उन परिवारों से भी मिलता है, जो वर्षों पहले यहां से बाहर चले गए हैं।...