कोडरमा, जून 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। आरपीएफ की ओर से कोडरमा रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पिंटू कुमार,पिता स्व. राम बाबू साव, सा. बागेश्वरी गुमटी, थाना- डेल्हा, जिला- गया जी, बिहार निवासी के रूप में की गई है। इस संबंध में आरपीएफ ने बताया कि गश्त के दौरान एक व्यक्ति को झोला के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। संदेह होने पर उसका झोला चेक करने पर उसमें 180 एमएल के 6 बोतल इंपीरियल ब्लू विस्की व 6 बोतल देसी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत 1350 रुपए आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...