कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में तस्करी के लिए ले जाई जा रही विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म संख्या चार-पांच पर अंतिम यात्री शेड के पास चंदन कुमार, पिता स्व. रामसेवक यादव, निवासी दरियापुर, थाना टेकारी, जिला गया, बिहार को पकड़ा गया। उसके पास एक झोले में 10,000 मिलीलीटर बीयर मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 3,200 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...