कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा। दिल्ली में सोमवार की शाम हुए बम धमाके के बाद पूरे झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसको लेकर कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म, पार्किंग एरिया व अन्य जगहों पर देर शाम जांच की गई। आरपीएफ टीम ने स्टेशन में लगे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। स्टेशन पर भी यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल आरपीएफ-जीआरपी को देने की अपील की गई है। साथ ही किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाने और तत्काल उसकी जानकारी साझा करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...