कोडरमा, अगस्त 27 -- चलकुशा, कोडरमा। हिटी। कोडरमा और हजारीबाग की सीमा पर स्थित चलकुशा के जमसोती गांव में गणेश चतुर्थी की खुशियां बुधवार की शाम मातम में बदल गईं। गणेश पंडाल के समीप एक पिकअप वाहन ने दो किशोरियों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पंडाल के पास से गुजरते समय साइकिल पर आ रही खुशी कुमारी (17 वर्ष), पिता - पंजाबी रजक और उसकी बहन जैसी रिश्तेदार आरांशी कुमारी (12 वर्ष), पिता - अरुण रजक को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां से उन्हें रांची रेफर किया गया। लेकिन रांची पहुंचने से पहले एक बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ द...