कोडरमा, सितम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में "सांसद खेल महोत्सव 2025" का आयोजन आगामी 23 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक भव्य रूप से किया जाएगा। यह महोत्सव माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के "खेलो इंडिया" और "फिट इंडिया" अभियान की भावना को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को खेल और फिटनेस का सबसे बड़ा मंच प्रदान करेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि "यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को पहचान देगा, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करेगा।" कहा कि इस आयोजन उद्देश्य युवाओं में खेल प्रतिभा को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहन देना, अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों...