रांची, सितम्बर 18 -- रांची। विशेष संवाददाता कोडरमा से रजौली तक एनएच का निर्माण नए नक्शे के अनुसार किया जाएगा। कोडरमा वाइल्ड सेंचुरी से होकर सड़क नहीं बनेगी, बल्कि सेंचुरी के बाहर से निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को यह जानकारी हाईकोर्ट को दी गयी। इस पर चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार को शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 15 अक्तूबर निर्धारित की। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से इस मामले पर हुई बैठक का ब्योरा (मिनिट्स) कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूर्व में सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकार की ओर से बताया गया था कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई है। कोर्ट ने कहा था कि बैठक में लिए गए निर्णय को रिकॉर्ड पर लाएं। कोर्ट के इस आदेश के आलोक में राज्य सरकार के द्वारा बै...