कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पथलडीहा में टीबी संभावित मरीजों की पहचान के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया। कैम्प में हेण्डहेल्ड एक्स-रे मशीन से कुल 79 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 2 मरीजों में टीबी के लक्षण पाए गए। लक्षण वाले मरीज का बलगम जाँच के लिए ट्रूनेट मशीन द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। जिले में इस अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में निरंतर टीबी स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इस कैम्प में सुरेश प्रसाद (एक्स-रे प्रावैद्यिक), मो. सालिक जफर (टीबी-एच.वी), ए.एन.एम., सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...