कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय सवांददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल, कोडरमा के बाह्य कक्ष में मानसिक स्वास्थ्य पर परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार ने की। इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रौनक महर्षि ने उपस्थित रोगियों और उनके परिजनों को मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक रोगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व में हर 7 में से 1 व्यक्ति मानसिक रोग से प्रभावित है, जिसमें एंजायटी और डिप्रेशन सबसे आम हैं। उन्होंने एंजायटी और अवसाद के लक्षणों, उनके प्रभाव और इलाज के विकल्पों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में डॉ. मेघा महर्षि, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सिद्धान्त ओहदार, रेमिश हेम्ब्रम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे। इस परिचर्चा का उद्देश्...