कोडरमा, जून 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के वन्य प्राणी प्रक्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध माइका खनन पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ने सख्ती दिखाई है। शनिवार की देर शाम रेंज ऑफिसर रामबाबू कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र के छतरवर जंगल स्थित आरौवा माइंस में छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक कंप्रेसर से लैस ट्रैक्टर को जब्त किया गया। हालांकि, विभागीय टीम के पहुंचते ही अवैध खनन में संलिप्त लोग मौके से फरार हो गए। रेंजर ने बताया कि फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है, लेकिन अवैध उत्खनन में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। जब्त ट्रैक्टर को वन विभाग परिसर में सुरक्षित रखा गया है। रेंजर ने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मु...