कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुधवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश गुरुवार दोपहर तक लगातार जारी रही, जिससे कोडरमा में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कोडरमा बाजार की मुख्य सड़क और उसके किनारों पर पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयनगर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग पर भी जलजमाव की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को मुश्किलें झेलनी पड़ीं। कई दुकानों को भी पानी घुसने के कारण बंद करना पड़ा। सड़कों के किनारे कीचड़ और फिसलन की वजह से पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया। नगर पंचायत क्षेत्र में बारिश से निपटने की पूर्व तैयारी की पोल खुलती नजर आई। लगभग हर मुहल्ले और गली में जलजमाव की समस्या देखी गई। बारिश के कारण ...