कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष एवं रोजगारोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत जिला प्रशासन, कोडरमा की पहल पर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 35 प्रशिक्षनार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसकी मान्यता देशभर में होगी। विदित हो कि जिला प्रशासन की पहल पर युवाओं को रोजगारोन्मुखी एवं कौशल आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, कोडरमा के संयुक्त निर्णय से संचालित किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की ...