कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झारखंड पेंशनर समाज कोडरमा जिला इकाई की मासिक बैठक बुधवार को अध्यक्ष नारायण मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। पेंशनर समाज ने मांग की कि सेवानिवृत्त एवं कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों को शीघ्र प्रवरण वेतनमान का लाभ दिया जाए, जो लंबे समय से लंबित है। साथ ही 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में छूट देने की बात कही गई। बैठक में समाज के कार्यालय की मरम्मती हेतु विधायक डॉ. नीरा यादव को आग्रह पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। अंत में दिवंगत पेंशनभोगी देवकी राम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में सचिव नारायण सिंह, सुभाष शर्मा, महेश्वर पांडेय, सीता प्रसाद, सहदेव प्रसाद, नगीना प्रसाद, रामनरेश चौधरी,...