कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नाली की नियमित सफाई, बिजली-पानी की सुविधा और अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर गुरुवार को कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति (केबीएसएस) के प्रतिनिधिमंडल ने नगर प्रशासक शंभू कुशवाहा को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि वार्ड संख्या 8 कोडरमा बाजार में नाली से स्लैब हटा दिए गए हैं लेकिन सफाई नहीं हो रही है और नाली ढकी भी नहीं गई। वहीं, वार्ड संख्या 9 के भोला राम के घर से दुर्गा मंडप तक और नीमाटोला में नाली का पानी सड़क पर बहने से पूजा-पाठ और आम लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। प्रतिनिधियों ने सभी वार्डों में नियमित सफाई कराने और नालियों को स्लैब से ढकने की मांग की। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में बेतहाशा बढ़े होल्डिंग टैक्स और दुकानदारों से वसूले जा रहे ...