कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में कनकनी और ठंड के बीच नववर्ष का आगाज हुआ। वैसे, मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप निकलने के बाद भी सर्द पछुआ की रफ्तार अधिक रहने के कारण लोगों कंपकंपी वाली ठंड से राहत नहीं मिल सकेगी। मौसम विभाग ने गुरुवार को हवा और कनकनी की चेतावनी जारी की है। अगले चार दिनों तक जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। जिले में बुधवार का न्यूनतम पारा नौ डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कोडरमा में कई दिनों के बाद बुधवार को बेहतर धूप रही। लेकिन पछुआ हवा की रफ्तार तेज रहने से लोगों को ठिठुरन वाली ठंड से राहत नहीं मिली। हालांकि धूप निकलने के कारण कोडरमा के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...