कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 17 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 तक जिले भर में किया जाएगा। इस वर्ष पोषण माह को आठ प्रमुख थीमों पर केंद्रित किया गया है, जिनके आधार पर जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी स्तर पर विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। मोटापा को कम करना, नमक और चीनी का सीमित सेवन, छोटे बच्चों को खिलाने के सही तरीके, पोषण में पुरुषों की भागीदारी की बात कही गई। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग की ओर से 11 सितंबर को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग पोषण गतिविधि कैलेंडर के अनुसार प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित करें। जन आंदोलन डैशबोर्ड पर गतिविधियों की प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए। अधिक से अधिक लोगों को ...