कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वृद्धि निगरानी सप्ताह का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण की समय रहते पहचान कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं उपलब्ध कराना था। इस दौरान बच्चों का वजन एवं लंबाई मापकर उनकी शारीरिक वृद्धि का मूल्यांकन किया गया, जिससे सामान्य, अति-कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की जा सके। अभियान के दौरान एकत्रित सभी आंकड़ों की प्रविष्टि पोषण ट्रैकर पोर्टल में की गई, जिससे बच्चों और महिलाओं की पोषण स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों ने इस कार्यक्रम को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...