कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं जूनियर विंग 'ग्रिजली किड्स' द्वारा आयोजित दो-दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन शनिवार को किया गया। उद्घाटन कोडरमा जिले के उपायुक्त ऋतुराज एवं विशिष्ट अतिथि शिवांगी ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि कोडरमा जिले के किसी निजी विद्यालय में नन्हे बच्चों के लिए इस प्रकार का भव्य खेल आयोजन प्रेरणादायी है। विद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम इंदरवाटांड़ के बच्चों के लिए आयोजित विशेष खेल प्रतियोगिता की प्रशंसा की तथा प्रतिभागी बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरजा ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए खेलकूद के महत्व एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में इसकी भूमिका पर प्र...