कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लोगों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है। दिनभर सड़क पर गाय-भैंसों का कब्जा रहता है, जिससे राहगीरों का चलना-फिरना दूभर हो गया है। आलम यह है कि सड़क अब मानो पशुओं की स्थायी गौशाला बन चुकी है। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। सुबह और शाम की स्थिति सबसे ज्यादा भयावह हो जाती है। दफ्तर और स्कूल जाने के वक्त सड़क पर इतने पशु इकट्ठे हो जाते हैं कि कई बार घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है। बाइक सवारों को झुंड में बैठे जानवरों के बीच से निकलना पड़ता है, जिससे गिरने और चोटिल होने का खतरा हमेशा बना रहता है। कई हादसे, फिर भी प्रशासन मौन स्थानीय लोगों ने बताया कि इन आवारा पशुओं की वजह से पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। कहीं...