कोडरमा, जुलाई 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोडरमा थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी शंकर दास, पिता बालेश्वर दास के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शंकर दास दोपहर करीब एक बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह नशे में धुत्त था और कोडरमा बाजार से अपने घर लौट रहा था। कोडरमा टाउन स्टेशन के समीप रेललाइन पार करते समय स्थानीय लोगों ने उसे पुल के नीचे से जाने की सलाह दी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और सीधे ट्रैक पार करने लगा। इसी दौरान गिरिडीह की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहा...