कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आगामी त्योहार के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु रेलवे की ओर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन कोडरमा-पारसनाथ-गोमो मार्ग से होकर गुजरेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-पुरी स्पेशल 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2025 तक और पुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्पेशल 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक चलेगी। इस विशेष ट्रेन के परिचालन से त्यौहार पर यात्रियों को काफ़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...