कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के मेघातरी में शुक्रवार की रात एसयूवी से दबकर एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार भुईयां, उम्र 36 वर्ष ग्राम मेघातरी दिबोर के रूप मे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एसयूवी खराब रहने के कारण रोड के किनारे खड़ा था। इसी दौरान चालक गाड़ी के नीचे देखने लगा। इसी क्रम में गाड़ी आगे बढ़ गई और उसके शरीर पर चढ़ गयी। इसके बाद चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स ले जाने के दौरान अस्पताल गेट पर ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...