कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से सोमवार की सुबह एक तलाकशुदा महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की पहचान 26 साल की आयुषी चावला के रूप में हुई है। वह दिनेश सिंह की बेटी थी, जो कि जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद के रहनेवाले हैं। सोमवार की सुबह आयुषी की मौत की सूचना पर परसाबाद से झुमरीतिलैया पहुंचे परिजनों ने तथाकथित प्रेमी हर्ष सोनकर पर हत्या कर शव को फांसी से फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। फिलहाल परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस हर्ष सोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। - शादी के पांच साल बाद पति से ले ली थी तलाक आयुषी के परिजनों के अनुसार, उसकी शादी वर्ष 2018 में झुमरीतिलैया के एक कपड़ा व्यवसायी के साथ हुई थी। उनका शहर में ही कपड़े की दुकान है। मगर शादी के पांच साल बाद ही आयुषी अपने...