कोडरमा, अगस्त 21 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। राजीव गांधी की 81वीं जयंती बुधवार को कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मनायी गई। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को नई दिशा दी और उन्हें इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश भी प्राप्त हुआ। जिला उपाध्यक्ष संजय सेठ, जिला महासचिव आशीष पांडे, वरीय कांग्रेस नेता रामलखन पासवान, जिला प्रवक्ता संजय शर्मा, जमाल खान, युवा नेता अनिल यादव, चंद्रभूषण साव, नागेश्वर राम समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी का सपना एक प्रगतिशील, आत्मनिर्भर और एकजुट भारत का था। इस अवसर पर मुख्य रूप से चांद आलम, कुंदन साहू, मोहम्मद गुलजार, गुड्डू कुमार, लालमोहन साहू, ...