कोडरमा, जून 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने अधिकारियों के बीच अहम फेरबदल किया है। एसपी के आदेश पर कोडरमा और ढाब के थाना प्रभारी बदले गए हैं। जारी आदेश के अनुसार कोडरमा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार को अभियोजन कोषांग प्रभारी कोडरमा न्यायालय बनाया गया है। वहीं, अभियोजन कोषांग प्रभारी रहे पुलिस निरीक्षक विकास पासवान को अब कोडरमा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में ढाब थाना प्रभारी एसआई रवि पंडित को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि कोडरमा थाना में पदस्थापित एसआई बम बम कुमार को ढाब थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस प्रशासनिक बदलाव को जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर एक सक्रिय कदम माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...