कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विभागवार समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ऋतुराज ने हिट एंड रन मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को कोडरमा घाटी एवं जवाहर घाटी के तीखे मोड़ों के चौड़ीकरण, आवश्यक साइनेज लगाने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थापित सभी स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। सुभाष चौक एवं महाराणा प्रताप चौक मेजर जंक्शन के रूप ...