हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांधी गंज निवासी व्यक्ति की कोठी से तारों के बंडल चोरी करने वाले चौकीदार शालू कुमार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया एक तार का बंडल भी बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गांधी गंज निवासी पुनीत कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उनकी कोठी में जिला बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी प्रथम निवासी शालू कुमार चौकीदार के पद पर कार्यरत था। सात दिसंबर की रात को चौकीदार कोठी से तारों के बंडलों को चोरी कर फरार हो गया था। बुधवार को उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार टीम के साथ बुलंदशहर रोड पर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर रोड पर दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे की तरफ एक व्यक्ति कुछ तारों के बंडलों को बिक्री करने के लिए आ रहा है। पुलिस टीम र...