महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार थाना में बीते रविवार को हंगामा करने के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। उप निरीक्षक की तहरीर पर कोठीभार पुलिस तीन नामजद व व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। चंदा मांगने को लेकर उपजे विवाद में दो की गिरफ्तारी पर भड़के आरोपित थाने में पहुंच हंगामा कर दिए थे। धर्म परिवर्तन के मामले में केस दर्ज करने की मांग करने लगे। समझाने के बाद भी आक्रोशित युवक जब शांत नहीं हुए तो प्रभारी निरीक्षक भड़क उठे। बोले की नौकरी की ऐसी-तैसी। वह इस्तीफा दे देंगे। थाने में हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उप निरीक्ष...