बागेश्वर, अगस्त 25 -- कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन करते हुए दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि मेला तीन दिवसीय होगा। पौराणिक रूप से मेले का शुभारंभ 29 अगस्त से छोटी जागरण और भजन संध्या से होगा। उन्होंने बताया कि तीस अगस्त को प्रशासनिक रूप से मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। 31 अगस्त को मेले का समापन होगा। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मेले के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को 28 अगस्त तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने मेले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृति...