चम्पावत, अक्टूबर 4 -- चम्पावत। कोट अमोड़ी में रामलीला जारी है। सातवें दिन सीता-वन स्त्री संवाद, खर-दूषण वध और रावण-शूर्पनखा संवाद का मंचन किया। इससे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्याम पांडेय ने रामलीला का शुभारंभ किया। राम के पात्र मनीष भट्ट, लक्ष्मण के आयुष भट्ट, सीता के अंकित भट्ट, शूर्पनखा के बेनीराम भट्ट रावण के पात्र ईश्वरी दत्त भट्ट ने शानदार अभिनय किया। यहां व्यवस्थापक खीमानंद भट्ट, बलदेव भट्ट, बालकृष्ण भट्ट, गोविंद बल्लभ, हरीश चंद्र, बलदेव भट्ट, ललित मोहन, नवीन चंद्र, लक्ष्मी दत्त, हेतराम, ईशु भट्ट, महेंद्र बोहरा, कौशल पांडेय, ललित देउपा आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...