गोरखपुर, सितम्बर 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र बिलारी बड़ी टोला निवासी दलित संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के कोटेदार, उसके पुत्र व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि वह अनुसूचित जाति का है। चार दिन पूर्व गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गया था। काफी समय इंतजार के बाद जब उसका नंबर आया तो कोटेदार रामाज्ञा यादव ने राशन देने से मना कर दिया। जब वह विरोध किया तो कोटेदार रामाज्ञा यादव, उसका पुत्र देवव्रत यादव व एक अन्य व्यक्ति ने भद्दी गालियां देने लगा। मना किया तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी तरह से मारने पीटने लगे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...