बरेली, जनवरी 14 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के गांव हरेली अलीपुर के गोसेवक प्रांशु गंगवार ने गांव में सस्ते गल्ले पर बांटे जा रहे अनाज को लेकर आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं को 5 किलो यूनिट की जगह 4 किलोग्राम अनाज का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर गड़बड़ी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। वहीं गांव के कई राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार अंगूठा लगवाने के बाद 5 किलो की जगह पर 4किलो राशन ही देते हैं। वहीं एक हैंडल पर शिकायत होने के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं कोटेदार ने कहा कि वह पूरा वितरण करता है उसकी कोई भी कमी नहीं है। जितना उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिया है। उसी अनुसार कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...