कौशाम्बी, अगस्त 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के सैदनपुर कोटेदार के खिलाफ शुक्रवार को कार्डधारक व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। कलक्ट्रेट पहुंचकर महिलाओं ने कोटेदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रुपया के बल पर कोटा बहाल कराने का आरोप लगाया। इसके बाद मांगों का ज्ञापन एसडीएम मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा को सौंपा। एसडीएम को दिये गए ज्ञापन में बताया कि कोटेदार लवकुश लोगों से अभद्रता और धमकाकर मशीन में अंगूठा लगवाता था और बिना राशन दिए भगा देता था। कई बार शिकायत होने के बाद तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने उसकी दुकान निलंबित कर दी थी। इसके बाद ग्रामसभा की खुली बैठक में नव दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह के नाम कोटा आवंटित किया गया और समूह की सदस्य मनोरमा देवी का चयन हुआ। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब चयन प्रस्ताव सप्लाई ऑफिस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.