बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर मजरे बम्हरौली गांव में गुरुवार की रात चोरों ने कोटेदार के मकान से नगदी समेत करीब 14 लाख के जेवर चोरी कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। फॉरेसिक टीम ने भी घटनास्थल से फिंगर प्रिंट आदि के नमूने लिये हैं। बहरामपुर मजरे बम्हरौली गांव निवासी जमुना प्रसाद कोटेदार हैं। क्षेत्र में हो रही चोरियों की दहशत के चलते गुरुवार की रात कोटेदार व उनका बेटा गौरीशंकर सहित पूरा परिवार रात भर जागता रहा। भोर में तीन बजे सभी लोग घर के अंदर बरामदे में निश्चिंत होकर सो गए। सुबह पांच बजे कोटेदार की पत्नी उठी तो देखा कि दोनों कमरों के दरवाजे खुले हैं। अंदर झांक कर देखा तो उनकी चीख निकल गई। अलमारी व बक्शों का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पीड़ित...