मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के तेतरियां कलां खुर्द के ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को पत्रक सौंपा। ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता किए जाने की आरोप लगाया। कहाकि मामले की जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं अधूरे माडल शाप की दुकान का निर्माण कराके राशन की दुकान उसी में स्थानांतरित करने की मांग की। बीडीओ के सौंपे पत्रक में ग्रामीणों ने बताया है कि कोटेदार बीस वर्षो से सरकारी राशन की दुकान अपने घर मे मनमानी तरीके संचालित कर रहा है। गांव में जब से मॉडल शाप बन रहा है। तब से कोटेदार अनावश्यक रूप अवरोध उत्पन्न कर माडल शाप के भवन को बनने नहीं दे रहा है। कोटेदार लाभार्थियों को राशन भी कम देता है। कुछ लाभार्थियों का अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देता है। ग्रामीणों ने अ...