मथुरा, सितम्बर 7 -- भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में जमीन अधिग्रहण के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 84वें दिन भी जारी रहा। आज किसानों ने शरीर पर पट्टिका बांध कर मुआवजा दो, रेल मंत्री इस्तीफा दो, मोदी जी किसानों को न्याय दो के नारे लगाकर कोटा मौजा, चंदन नगर, चंद्र नगर में मार्च निकाला। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा 84 दिन से देश का अन्नदाता किसान अपनी मांगो की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन किसान विरोधी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। सरकार अपनी किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है। कोटा मौजा गांव के किसानों की एक बीघा जमीन की कीमत 18 और 20 करोड़ रुपए है लेकिन सरकार किसानों को लूटने का काम कर रही है। किसानों ने कहा कि जमीन उनकी पुश्तैनी है, जब तक जमीन का उचित मुआव...