कोटा, जून 4 -- राजस्थान के कोटा जिले में स्थित ICICI बैंक की एक ब्रांच में करोड़ों रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां एक मैनेजर ने बैंक के ग्राहकों से धोखाधड़ी करते हुए उनके खातों से करोड़ों रुपए चुराते हुए अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और उन्हें शेयर मार्केट में लगा दिया। इस मामले की जानकारी बैंक को तब लगी जब एक खाताधारक अपनी एफडी की जानकारी लेने बैंक आया। इसके बाद हुई जांच में आरोपी महिला मैनेजर द्वारा बैंक की श्रीराम नगर शाखा के ग्राहकों के खातों से 4.60 करोड़ रुपए चुराने का पता चला। जिसके बाद बैंक की तरफ से फरवरी 2025 में उद्योग नगर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने इस वारदात को साल 2020 से 2023 के बीच अंजाम दिया था। आरोपी महिला ने ज्यादा मुनाफे के लालच में...