कोटा, अगस्त 7 -- राजस्थान के कोटा से एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश हुआ है। ये गैंग घर में घुसकर चोरी की वादरात को अंजाम देती थी। पुलिस ने गिरोह के सदस्य, बाप-बेटे और 2 दामाद को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 31 तोला सोना और 1 किलो चांदी जब्त हुई है। ये गैंग कोटा के अलावा जयपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे तमाम जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मोहन सिंह नामक व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत में इस गिरोह के बारे में जानकारी सामने आई है। मोहन सिंह ने शिकायत में बताया कि उनके घर के सामने से चाबी बनाने वाले दो लोग निकल रहे थे। मोहन सिंह की पत्नी गीता ने उन्हें अलमारी की चाबी बनवाने के लिए बुलाया। चाबी बनाने वाले ने चाबी बनाकर दी और कहा कि 2 घंटे तक अलमारी को मत खोलना। करीब 3 घंटे बाद ...