नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। इसमें मल्टीस्टोरी के एक फ्लेट में भीषण आग लगने के बाद कमरे मे सो रहे दो भाईयों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चों पिता घर पर नहीं थे। वहीं पड़ौसियों ने कमरे से धुंआ निकलता देखा और पिता को जानकारी दी। अंदर जाकर देखा तो कमरे में आग लगी हुई थी वहीं दूसरे कमरे में भी धआं फैल गया था जिसमें दोनों बच्चे सो रहे थे। वहीं सूचना के बाद अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई। जिसके बाद शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चेरी में रखवाया है। शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि ये बहुुत ही दुखद हादसा हुआ है। जिसकी बारिकी से जांच भी की ज...