कोटा, जनवरी 26 -- कोटा से एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है। यहां ट्रेन के आगे कूदकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र 12वीं कक्षा का छात्र था और कोटा में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवाया है। उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है जो की ट्रेन से टकराया है। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के गांव हुमायूं खेड़ा निवासी सरताज सिंह के रूप में हुई है जो की पिछले दो साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी जिनकी कोटा पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। श...