कोटा, नवम्बर 26 -- कोटा जिले में बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई। आग लगने से शोरूम के अंदर रखे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की करीब चार दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में 80 फीट रोड पर बने इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में हुई। वहीं शोरूम के ऊपर जिम भी बना हुआ था, जिसमें लोग जिम कर रहे थे। घटना के समय रहते बाहर निकल गए इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।आग लगने की क्या वजह? अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी की एक शोरूम में आग लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद सब्जी मंडी और श्रीनाथपुरम स्टेशन से दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। वहीं आग ज्यादा होने पर और गाड़...