जयपुर, अगस्त 23 -- राजस्थान में भारी बरसात का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। कोटा, सवाई माधोपुर और बूंदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई गांव टापू बन गए हैं। टोंक के देवली में बरसात के चलते जयपुर-कोटा हाईवे पर पानी भर गया है। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सेना की मदद ली गई है। बूंदी के नैनवां में 9 घंटे में 13 इंच पानी बरसा। जयपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। चूरू के सुजानगढ़ में बारिश के चलते दुकानों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। इनमें भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भारी बरसात का अलर्ट है। बारिश के चलते शनिवार को चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर और भीलवाड़ा जिलों में स्कूलों की छुट्टी रही। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्...