साहिबगंज, जुलाई 11 -- कोटालपोखर । कोटालपोखर व गुमानी इलाके में जगह-जगह जल जमाव से मच्छरों का आंतक बढ़ गया है । इसके चलते लोग दिन में भी मच्छर भगाने वाली कोयल, अगरबती, मोटिव का प्रयोग करते देखे जा सकते हैं । डाटा पांडा गांव के महावीर उरांव, गोपी उरांव ने बताया कि जगह जगह जल जमाव हो जाने से उठने वाली दुर्गंध से आम लोग परेशान हैं। । ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से ब्लीचिंग पाउडर व अन्य कीटनाशक दवा छिड़काव की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...