साहिबगंज, जून 19 -- कोटालपोखर। गुरुवार को कोटालपोखर, मयुरकोला ,श्रीकुंड, पथरिया, बड़ा सोनकंड सहित अन्य पंचायतों में विभिन्न पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। उक्त आम सभा में कोटालपोखर को अलग प्रखंड बनाने पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोटालपोखर को प्रखंड बनाया जाये और इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत सचिव सुधीर कुमार साहा ने बताया सभी पंचायतों से प्रस्ताव राज्य सरकार भेजी जायेगी । इस मोकै पर बड़ा सोना कड़ के मुखिया सोना किस्कु, श्रीकुंड पंचायत के मुखिया कबीर अहमद, कोटालपोखर पंचायत के मुखिया सरफिना हेम्ब्रम, मघुवापाड़ा पंचायत के मुखिया संझली सोरेन, मयुरकोला पंचायत के मुखिया कोपरा टुडू , सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया , उपमुखिया वार्ड सदस्य , पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, समेत ...