सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी। कोर्ट बाजार क्षेत्र में जल निकासी की समस्या ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। इस समस्या को दूर करने के लिए डीएम के निर्देश पर नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियंता द्वारा जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए मैपिंग और लेबलिंग प्रक्रिया को लागू करने का सुझाव दिया गया। बैठक में अभियंता ने बताया कि कोर्ट बाजार क्षेत्र के अधिकांश नालों में पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है, जिससे जलभराव और जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है। इस समस्या के कारण सड़कें और बाजार जलजमाव की समस्या से प्रभावित रहता है। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभियंता ने इस समस्या का समाधान करने के लिए मैपिंग और लेबलिंग प्रक्रिया की शुरुआत करने का प्रस्ताव दिया है। ...