कोटद्वार, दिसम्बर 22 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के निर्णय पर कड़ा रोष जताया है। साथ ही उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और छवि प्रभावित हो रही है। इस संबंध में सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रंजना रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार अपनी मर्जी से योजनाओं और शहरों के नाम बदल रही है, जो उचित नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर श्री राम जी ग्रामीण रोजगार एवं सामाजिक मिशन कर दिया है। उनका कहना है कि इस कदम से सरकार राष्...