कोटद्वार, जून 13 -- आखिरकार कोटद्वार में लगभग एक सप्ताह बाद शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे से कोटद्वार में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सूखे पड़े खेतों में बारिश होते हुए किसान खुश हो उठे। जबकि भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। वहीं, पहली बरसात में ही पानी नालों की जगह सड़कों और फुटपाथ पर बहता रहा। रेलवे स्टेशन, रोडवेज डिपो चौराहा व देवी रोड़ आदि क्षेत्रों में जलभराव हुआ। बारिश का पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर बाजार की सड़कों पर बहा। पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...