देहरादून, अक्टूबर 29 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कोटद्वार निवासी फौजी को दून में जमीन बेचने की डील कर एक प्रॉपर्टी डीलर ने 23 लाख रुपये हड़प लिए। डीलर ने फर्जीवाड़े से बंजारावाला में दिखाई गई जमीन अपनी बताई। शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीबूचौढ़ कोटद्वार निवासी विरेंद्र सिंह सेना में सिपाही के पद पर तैनात हैं। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 मई 2022 देहरादून में रिश्तेदार के घर आए थे। यहां उनके दोस्त प्रदीप ने उन्हें आशीष से मिलवाया। आशीष के जरिए मुकेश कुमार (जिसे मुकेश कमांडो भी कहा जाता है) से परिचय हुआ। मुकेश राजपुर रोड पर विरासत प्रॉपर्टी नाम की फर्म चलाता है और चमोली जिले के गौचर का रहने वाला बताया गया। 21 मई 2022 को मुकेश ने विरेंद्र को बंजारावाला 92 वर्ग मीटर जमीन दिखाई। जमीन विरेंद्र ...